About Us

तीर्थ यात्रा क्या हैं?

तीर्थ यात्रा एक YouTube चैनल है, जिसके माध्यम से हम आपको घर बैठे भारत के सभी तीर्थों के दर्शन कराऐगे हम उन तीर्थों के इतिहास के साथ-साथ उनके आध्यात्मिक महत्व को भी बताने का प्रयास करेंगे इस Website के माध्यम से भी हम आपको तीर्थों के इतिहास और उनके महत्व के विषय में बताएंगे आप इन तीर्थों में कैसे जा सकते हैं कहां रह सकते हैं कौन-कौन से स्थान पर आप दर्शन कर सकते हैं ये सभी बातें हम आपको इस वेबसाइट और हमारे YouTube चैनल के माध्यम से विस्तार से बताएंगे जिससे जो लोग तीर्थ यात्रा करने में रुचि रखते हैं उन्हें सुगमता हो सके इस Website और YouTube चैनल से जुड़कर आप बिना किसी परेशानी के किसी भी तीर्थ में जा सकते हैं उनका दर्शन कर सकते हैं और कम से कम खर्च में आप वहां रह सकते है यही सब जानकारी हम आपके सामने प्रस्तुत करने वाले है जिससे आपको पूरा लाभ मिले और आप बिना किसी समस्या के तीर्थों में जाकर उनका संपूर्ण दर्शन कर सकें।

कौन हैं श्रीराम जी?

श्रीराम जी आध्यात्मिक वक्ता और शास्त्रों के अच्छे ज्ञाता है उन्हें सभी पुराणों और अध्यात्म के विषय में अच्छा ज्ञान है जिसके माध्यम से वे इस Website पर आप सभी को तीर्थों के सही आध्यात्मिक महत्व को बताएंगे जो ज्ञान संभवत आपको कई वर्षों के अध्ययन के बाद मिले वह ज्ञान श्रीराम जी के माध्यम से आप सभी को क्षण भर में मिल जाएगा जिससे आपको जानकारी भी मिलेगी और तीर्थों के महत्व को भी आप समझ सकेंगे यूं तो हम सभी तीर्थों में जाते हैं परंतु यदि हम तीर्थों के आध्यात्मिक महत्व को समझ ले पढ़ ले या जान ले तो हम जब भी तीर्थ में जाएंगे तो हमारा भाव भी उच्च कोटि का होगा जिससे हमें तीर्थ में जाने का पूर्ण लाभ मिल सकेगा यदि हम तीर्थों के विषय में पूरा ज्ञान नहीं रखेंगे तो हम वहां भले ही जाए परंतु हमारा भाव उस स्तर का नहीं होगा जिससे हमें पूरा लाभ मिल सके इसलिए श्रीराम जी के माध्यम से आप बहुत कम समय में ही अच्छा ज्ञान प्राप्त कर लेंगे।

(SHRI RAM JI)

तीर्थ यात्रा की शुरुआत कैसे हुई थी?

तीर्थ यात्रा कि शुरूआत सन् 2022 मे हुई थी तीर्थ यात्रा के पीछे का मुख्य उद्देश्य यही था कि तीर्थ यात्रा YouTube चैनल और तीर्थ यात्रा Website के माध्यम से भक्तों को और जो लोग तीर्थों में रुचि रखते हैं उन्हें तीर्थों के सही इतिहास और सही आध्यात्मिक महत्व के विषय में संपूर्ण जानकारी प्रदान करवाई जाए भारत में अनगिनत तीर्थ है जिनके विषय में सभी लोग नहीं जानते परंतु यदि इन तीर्थों के विषय में लोगों को जानकारी मिले तो संभव है कि उन तीर्थों में लोग जाकर उनका दर्शन भी कर सकेंगे तो इसी उद्देश्य को लेकर तीर्थ यात्रा का आरंभ हुआ था कि भारत में जितने तीर्थ है उन सभी तीर्थों में जाकर उनसे जुड़ी जानकारियों को देशवासियों के समक्ष प्रस्तुत करना और उन्हें सरल और आसान भाषा में समझाना कि आखिर इन सभी तीर्थों का महत्व क्या है और उनकी कहानियां क्या है जिनसे उन तीर्थो का महत्व और भी बढ़ जाता है और भगवान से इन तीनों का जुडाव किस प्रकार से है तो इन्हीं सभी जानकारियों को सभी तक पहुंचाने के लिए तीर्थ यात्रा की शुरुआत की गई थी जिसे अब आगे लोगों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास है आप इसमें हमारा सहयोग करें ताकि ये सभी महत्वपूर्ण जानकारियां लोगों तक पहुंचे और लोग तीर्थों का दर्शन करें क्योंकि हमारे देश में जो तीर्थ है वह अपने आप में अत्यंत विशेष और अत्यंत महत्वपूर्ण है एक बार जो इनका दर्शन कर लेगा वह अन्यत्र कहीं भी नहीं जाएगा वह हर बार इन तीर्थों में ही जाने का प्रयास करेगा यदि उसे सच्ची जानकारी मिल गई और सच्चा इतिहास पता चल गया और इन तीनों का आध्यात्मिक महत्व पता चल गया तो कोई भी व्यक्ति इन सभी तीर्थो का भक्त बन जाएगा और बार-बार इन तीनों में जाने का प्रयास करेंगा।

यदि आप तीर्थ यात्रा से सीधे जुड़ना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं या फिर आप हमें फोन भी कर सकते हैं पूरी जानकारी आपको नीचे दी जा रही है :-

EMail – tirthyatraofficial24@gmail.com

Phone No – +918448510576